जैसा कि नाम से ही पता चलता है, बाइबिल प्रवक्ता का आशय परमेश्वर के वचन के लिए एक आवाज बनना, उसकी शिक्षाओं को व्यक्त करना, उसकी विकृतियों का सामना करना और उसके आलोचकों का खंडन करना है।ऐसा कहते हुए, कलीसिया के शुरुआत से ही जो सुदृढ़ शिक्षा, गहन विवेक और पाशंसक-विद्या लगातार उपलब्ध रही है उसके सहारा लिए बिना इन सभी सिद्धांतों की व्याख्या करने, इससे सभी विचलनों को उजागर करने और इसके खिलाफ सभी विरोधों को निष्कासित करने की किसी योग्यता का श्रेय हम अपने आप को नहीं देते है।इसके बजाय, हम उस वफादार सेवा के अत्यंत आभारी है जो पवित्र आत्मा ने निरंतर कलीसिया को प्रदान किया, जिसे आगे बढ़ाना अब विश्वासियों की वर्तमान पीढ़ी का आदिकयता है, जिनका मसीह की कृपा से हम साथी सेवक बने हैं।
हम ऐसे संकटमय समय में रहते हैं जिसमें ईसाई सापेक्षवाद दिन का क्रम बन गया है, जिसमें हर कोई सोचता है कि वह जो चाहे उस पर विश्वास कर सकता है, चाहे पवित्रग्रंथ उस विषय पर कुछ भी कहे। राय, अनुभव, परंपराएं और कोई चीज़ें आज कलीसिया में प्रमुखता ले सकती है, भले ही पवित्रग्रंथ से इनका अंतर, भिन्नता या यहां तक स्पष्ट विरोध कितना भी हो।इसलिए एक बाइबिल प्रवक्ता की आवश्यकता है, जो सिर्फ वही कहेगा जो परमेश्वर का वचन कहेगा ,जो सिर्फ और सिर्फ परमेश्वर का सारी मनसा घोषित करेगा,और जो उस सच्चाई अलावा कुछ नहीं कहेगा। हम स्पष्टता के लिए दोहरा रहे है कि ऐसे करने वाले हम अकेले नहीं है, लेकिन हम उन लोगों के साथ सहयोग करना चाहते हैं जो पहले से ही यह काम कर रहे हैं।सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा हो कि वह मसीह और सच्चाई के लिए ईमानदारी से खड़े होने में हमें मसीह में योग्य और अपनी पवित्र आत्मा के माध्यम से सक्षम बनाए ताकि केवल उसी के नाम की महिमा हो।
© 2024. इस वेबसाइट के सभी अधिकार biblepravakta.com के हैं।