यहूदा पत्रिका धर्मत्यागि एवं अधर्मी लोगों का वर्णन करते हुए लिखी गई थी। इस पत्रिका मैं यहूदा (लेखक) ने उन लोगों का विवरण दिया की वे कैसे लोग है, उनके कार्य क्या हैं और उन्हें क्या सज़ा मिलेगी। ऐसे लोग कलीसिया में संघर्ष पैदा करते है और वे खुद प्रभु येशु मसीही और उनके वचनो को अस्वीकार करते है। हालाँकि वे ऊपरी तौर पर अच्छे मसीही प्रतीत होते हैं, परंतु वे कलीसिया के विकास के बजाय उसका विनाश चाहते हैं।
© 2024. इस वेबसाइट के सभी अधिकार biblepravakta.com के हैं।