क्या आप नये सिरे से जन्मे हैं?
जे.सी. राइल (1816-1900)
यह जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल है। यीशु मसीह ने कहा, "यदि कोई नये सिरे से न जन्मे तो परमेश्वर का राज्य देख नहीं सकता।" (यूहन्ना 3:3)।
"मैं कलीसिया का हिस्सा हूँ; मुझे लगता है कि मैं एक मसीही हूँ" केवल यह कहना पर्याप्त नहीं है । हजारों नाममात्र के मसीही नए सिरे से जन्म लेने का कोई भी संकेत नहीं दिखाते हैं जो सुसमाचार ने हमें दिया है - जिन्मे बहुत से यूहन्ना के पहले पत्र में सूचीबद्ध हैं।
आदतन पाप नहीं करता है
यूहन्ना ने पहले लिखा:"जो कोई परमेश्वर से जन्मा है वह पाप नहीं करता"(1 यूहन्ना 3: 9)| "जो कोई परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है, वह पाप नहीं करता" (1 यूहन्ना 5:18)|
जो व्यक्ति नये सिरे से जन्मा है, या जिस्ने नया जीवन प्राप्त किया है वह आदतन पाप नहीं करता है। वह अब अपने हृदय, इच्छा और संपूर्ण मरज़ी से पाप नहीं करता है।शायद एक वक्त था जब उसने यह नहीं सोचा होगा कि उसके कार्य पापपूर्ण थे या नहीं,और वह बुराई करने के बाद हमेशा दुखी नहीं हुआ करता था। उसके और पाप के बीच कोई विवाद नहीं था; वे मित्र थे।परन्तु सच्चा मसीही पाप से घृणा करता है,उससे दूर भागता है,उसके खिलाफ लड़ता है,उसे अपनी सबसे बड़ी विपदा मानते हैं,उसके उपस्थिति के बोझ का विरोध करता है,जब वह उसके प्रभाव में आता है तो शोक मनाता है,और उससे पूरी तरह छुटकारा पाने की तरसता रखते हैं। पाप अब उसे प्रसन्न नहीं करता;वह एक भयानक चीज़ बन गई है जिससे वह घृणा करता है।हालाँकि, वह अपने अंदर उसके उपस्थिति को समाप्त नहीं कर सकता।
अगर वह कहता है की उसमे कोई पाप नहीं है, तो वह झूठा है( (1 यूहन्ना 1:8) | परन्तु वह कह सकता है कि वह पाप से घृणा करता है और उसके आत्मा की बड़ी चाहत है कि वह पाप बिल्कुल न करे।वह अपने मन में बुरे विचारों को आने से नहीं रोक सकता और उसकी कथनी और करनी दोनों में कमियां, चूक और त्रुटि संभव हैं|वह जानता है “कि हम सब बहुत बार चूक जाते हैं”(याकूब 3:2)| लेकिन वास्तव में वह परमेश्वर के समक्ष कह सकता है की पाप उसके लिए दुख और शोक का कारण बनता है और उसका पूरा स्वभाव उनसे सहमत नहीं है।प्रेरित(यूहन्ना) आपके बारे में क्या कहेंगे?क्या आप नये सिरे से जन्मे हैं?
यीशु मसीह पर विश्वास करता है
दूसरा,यूहन्ना ने लिखा: “जिसका यह विश्वास है कि यीशु ही मसीह है वह परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है”(1 यूहन्ना 5:1)|
जो व्यक्ति नये सिरे से जन्म है, या जिस्ने नया जीवन प्राप्त किया है व हविश्वास करता है कि यीशु मसीह ही एकमात्र मुक्तिदाता हैं जो उसकी आत्मा को क्षमा कर सकता है,कि वह परमेश्वर पिता द्वारा इसी उद्देश्य के लिए नियुक्त किए गए दिव्य व्यक्ति है,और उनके सिवा कोई और मुक्तिदाता नहीं है|अपने आप में वह अयोग्यता के सिवा कुछ नहीं देखता।लेकिन उसे मसीह पर पूरा भरोसा है,और उसी भरोसे से वह कह सकता है की उसके सरे पाप क्षमा किए गए है|वह विश्वास करता है कि मसीह के द्वारा समाप्तः किया कार्य, क्रूस पर उनकी मृत्यु की वजह से अब वह परमेश्वर पिता की नज़रो मै पवित्र है,और वह बिना किसी भय के अपनी मृत्यु और न्याय के दिन का इंतज़ार कर सकता है( रोमियो 4:20 ; ;5:1 ; ;8:1 )|
उसे भय और संदेह हो सकता है।उसके बातों से कभी कभी आपको लग सकता है की उसे मसीह पर विश्वास नहीं है| लेकिन उससे पूछो कि क्या वह मसीह के अलावा किसी भी चीज़ पर भरोसा करने को तैयार है और फिर देखें कि वह क्या कहता है।उससे पूछें कि क्या वह अनंत जीवन की आशा अपनी भलाई, अपने कार्य, अपनी प्रार्थना, अपने उपदेशक या अपने कलीसिया पर टिकाएगा, और उसका उत्तर सुनें।प्रेरित(यूहन्ना) आपके बारे में क्या कहेंगे?क्या आप नये सिरे से जन्मे हैं?
धर्म का काम करता है
तीसरा,यूहन्ना ने लिखा: “जो कोई धर्म का काम करता है, वह उस से जन्मा है”(1 यूहन्ना 2:29)|
जो व्यक्ति नये सिरे से जन्म है, या जिस्ने नया जीवन प्राप्त किया है वह पवित्र व्यक्ति है।वह परमेश्वर की इच्छा के अनुसार जीने का प्रयास करता है। वह उन कार्यों को करता है जो परमेश्वर को प्रसन्न करते हैं और उन चीज़ों से दूर रहने का प्रयास करता है जिनसे परमेश्वर घृणा करते है।वह सदैव मसीह को अपना उदाहरण और उद्धारकर्ता मानता है,और वही करता है जो मसीह उसे आदेश करते है, ताकी वो अपने आप को मसीह का मित्र साबित कर सके| वह जानता है कि वह उत्तम नहीं है। वह अपने भीतर व्याप्त भ्रष्टता के प्रति पीड़ादायक रूप से अवगत है। वह अपने भीतर एक दुष्ट व्यवस्था पाता है जो लगातार अनुग्रह के खिलाफ युद्ध कर रहा है और जो उसे परमेश्वर से दूर खींचने की कोशिश करता है। लेकिन वह इससे सहमत नहीं है, हालांकि वह इसकी मौजूदगी को रोक नहीं सकता।
भले ही वह कभी-कभी इतना निराश महसूस कर सकता है कि वह खुद से सवाल करता है कि क्या वह मसीही है भी, किंतु फिर जॉन न्यूटन के साथ एक सुर में कह सकते हैं “मैं वह नहीं हूं जो मुझे होना चाहिए था; मैं वह नहीं हूं जो मैं बनना चाहता हूं; नहीं मैं वैसा हूं जैसे मैं खुद को स्वर्ग में देखना चाहता था – लेकिन मैं अब वह नहीं हूं जो पहले हुआ करता था, परन्तु मैं जो कुछ भी हूं, परमेश्वर के अनुग्रह से हूं।” प्रेरित(यूहन्ना) आपके बारे में क्या कहेंगे?क्या आप नये सिरे से जन्मे हैं?
अपने अन्य मसीही भाइयों से प्यार करता है
चौथा, यूहन्ना ने लिखा:“हम जानते हैं, कि हम मृत्यु से पार होकर जीवन में पहुंचे हैं; क्योंकि हम भाइयों से प्रेम रखते हैं”(1 यूहन्ना 3:14)।
नये सिरे से जन्मे व्यक्ति को मसीहा के सभी सच्चे शिष्यों के प्रति विशेष प्रेम होता है। अपने स्वर्गीय पिता की तरह, उसे आम तौर पर सभी से प्रेम है लेकिन, उससे समान विश्वास वाले लोगों के प्रति वह विशेष प्रेम दर्शाता है। अपने उद्धारकर्ता एवं प्रभु की तरह, वह सबसे बुरे पापियों से प्यार करता है और उनके लिए आंसू भी बहता है परन्तु विश्वासियों के प्रति उसके मन में एक विशेष प्रेम है। उनकी संगति में उसे जितनी खुशी महसूस होती है, उतनी कहीं और नहीं हो सकती।जबकि अन्य लोग अपनी चुनी हुई मित्रता में शिक्षा, बुद्धिमत्ता, समावेशिता, धन और स्थिति को महत्व दे सकते हैं, नये सिरे से जन्मे व्यक्ति केवल अनुग्रह को महत्व देता है। वह उनसे अधिक प्रेम करता है जो अधिक अनुग्रह प्राप्त करते हैं और मसीह का अधिक अनुसरण करते हैं।
वह सभी विश्वासियों को अपने साथ एक ही परिवार का मानता है।वे उसके साथी सैनिक हैं, जो एक ही दुश्मन के खिलाफ लड़ रहे हैं। वे उसके सहयात्री हैं, जो एक ही रास्ते पर यात्रा कर रहे हैं। वह उन्हें समझता है, और वे उसे समझते हैं। वे कई मायनों में उससे बहुत अलग हो सकते हैं - पद में, अधिकार में और धन में। लेकिन उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वे उसके भाई-बहन हैं और वह उनसे प्रेम किए बिना नहीं रह सकता। प्रेरित(यूहन्ना) आपके बारे में क्या कहेंगे?क्या आप नये सिरे से जन्मे हैं?
संसार पर जय प्राप्त करता है
पाँचवाँ, यूहन्ना ने लिखा: “क्योंकि जो कुछ परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है, वह संसार पर जय प्राप्त करता है” (1 यूहन्ना 3:14)।
नये सिरे से जन्मे व्यक्ति दुनिया की राय को सही और गलत के अपने मानक के रूप में उपयोग नहीं करता है।उसे दुनिया के तौर-तरीकों, विचारों और रीति-रिवाजों के खिलाफ जाने में कोई आपत्ति नहीं है। लोग क्या सोचते या कहते हैं, इससे उसे अब कोई चिंता नहीं है। वह संसार के प्रेम पर विजय प्राप्त करता है। उसे उन चीजों में कोई खुशी नहीं मिलती जो ज्यादातर लोगों को खुशी देती हैं।वे उसे निरर्थक, अनुपयोगी एवं शाश्वत जीवन के लिए अयोग्य प्रतीत होते हैं।
उसे मनुष्यों की प्रशंसा से अधिक परमेश्वर की प्रशंसा प्रिय लगती है। वह मनुष्य को ठेस पहुँचाने से अधिक परमेश्वर को ठेस पहुँचाने से डरता है।उसके लिए यह महत्वहीन है कि उसकी निंदा की जाए या प्रशंसा; उसका पहला उद्देश्य परमेश्वर को प्रसन्न करना है। प्रेरित(यूहन्ना) आपके बारे में क्या कहेंगे?क्या आप नये सिरे से जन्मे हैं?
खुद को बचाए रखता है
छठा, यूहन्ना ने लिखा: “जो परमेश्वर से उत्पन्न हुआ, उसे वह बचाए रखता है:”(1 यूहन्ना 3:14)।
नये सिरे से जन्मे व्यक्ति अपने आत्मा को बहुत संभालता है। वह न केवल पाप से बचने की कोशिश करता है, बल्कि हर उस चीज़ से भी बचने की कोशिश करता है जो उसे पाप की ओर ले जाना चाहता है। वह अपनी संगत को लेकर सावधान रहता है। वह जानता है कि बुरे संचार हृदय को भ्रष्ट कर देते हैं, और बुराई अच्छाई की तुलना में अधिक आकर्षक होती है, जैसे बीमारी स्वास्थ्य की तुलना में अधिक संक्रामक होती है। वह अपने समय के उपयोग के प्रति सावधान रहता है; उसकी मुख्य इच्छा इसे लाभदायक तरीके से खर्च करना है। वह दुश्मन देश में एक सैनिक की तरह रहना चाहता है - अपने कवच को लगातार पहनते हुए प्रलोभन के खिलाफ तैयार रहना चाहता है।वह एक चौकस, विनम्र, प्रार्थनाशील व्यक्ति बनने के लिए मेहनती है।प्रेरित(यूहन्ना) आपके बारे में क्या कहेंगे?क्या आप नये सिरे से जन्मे हैं?
आत्म परीक्षण
ये नये सिरे से जन्मे मसीही के छह महत्वपूर्ण लक्षण हैं।
अलग-अलग लोगों में इन लक्षणों की गहराई और विशिष्टता में बहुत अंतर होता है। कुछ लोगो में वे फीके और मुश्किल से ध्यान देने योग्य होते हैं। दूसरों में वे स्पष्ट, साफ़ और अचूक हैं, जिसके वजह से कोई भी उन्हें पढ़ सकता है। प्रत्येक व्यक्ति में कुछ निशान दूसरे निशानों की तुलना में अधिक दिखाई देते हैं। शायद ही कभी किसी एक व्यक्ति में सभी निशान समान रूप से स्पष्ट होते हैं।
लेकिन इन सब पर विचार करने पर, यहां हम छह स्पष्ट रूप से परिभाषित विशेषताएं देखते हैं जो एक नये सिरे से जन्मे व्यक्ति में होते हैं।
हमारी इन चीजों पर किस तरह की प्रतिक्रिया होनी चाहिए?हम तार्किक रूप से केवल एक ही निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं - केवल उन्हीं लोगों में ये छह विशेषताएँ होती हैं जो नये सिरे से जन्मे हैं, और जिनमें ये विशेषताएँ नहीं होती उनका नये सिरे से जन्म नहीं हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि यही वह निष्कर्ष है जिस तक प्रेरित हमें पहुँचाना चाहता है।
क्या आप में ये लक्षण हैं?
क्या आप नये सिरे से जन्मे हैं?
Copyright Notice
"यह लेख/पुस्तक 'बाइबिल प्रवक्ता' की अनुमति से प्रकाशित हुई है ©2024 www.biblepravaktha.com"
इसमें प्रयुक्त सभी बाइबिल वचन बाइबिल सोसाइटी द्वारा प्रकाशित पवित्रग्रंथ से उपयोग किये गये हैं।