बाइबिल

  • मलाकी अध्याय-4
0:00
0:00
किताबें दिखाओ
1
“देखो, वह धधकते भट्ठे के समान दिन आता है, जब सब अभिमानी और सब दुराचारी लोग अनाज की खूँटी बन जाएँगे; और उस आनेवाले दिन में वे ऐसे भस्म हो जाएँगे कि न उनकी जड़ बचेगी और न उनकी शाखा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है। (2 थिस्स. 1:8)
2
परन्तु तुम्हारे लिये जो मेरे नाम का भय मानते हो, धर्म का सूर्य उदय होगा, और उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे; और तुम निकलकर पाले हुए बछड़ों के समान कूदोगे और फांदोगे।
3
तब तुम दुष्टों को लताड़ डालोगे, अर्थात् मेरे उस ठहराए हुए दिन में वे तुम्हारे पाँवों के नीचे की राख बन जाएँगे, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।
4
“मेरे दास मूसा की व्यवस्था अर्थात् जो-जो विधि और नियम मैंने सारे इस्रएलियों के लिये उसको होरेब में दिए थे, उनको स्मरण रखो।
5
“देखो, यहोवा के उस बड़े और भयानक दिन के आने से पहले, मैं तुम्हारे पास एलिय्याह नबी को भेजूँगा। (मत्ती, 11:14, मत्ती, 17:11, मर. 9:12, लूका 1:17)
6
और वह माता पिता के मन को उनके पुत्रों की ओर, और पुत्रों के मन को उनके माता-पिता की ओर फेरेगा; ऐसा न हो कि मैं आकर पृथ्वी को सत्यानाश करूँ।”
 

आध्यात्मिक, आचरणीय, सत्य वचन अब हिंदी में गहरे बाइबिल अध्ययन में सहायता के लिए ढेर सारे मसीही लेख, किताबें, अद्भुत संसाधन और बहुत कुछ हैं यहां जानें कि झूठे उपदेशकों और आलोचकों को शास्त्रसम्मत उत्तर कैसे दें हम आपके लिए नए नए लेख और किताबें लाते हैं यदि आप इस वेबसाइट पर प्रकाशित संसाधनों से आशीष पा रहे हो, तो इसे अपने सभी परिचितों के साथ शेयर करें।

नई पुस्तकों, लेखों, वीडियो और ऑडियो पुस्तकों का विवरण आपको ईमेल किया जाएगा।

महत्वपूर्ण नोट : बाइबिल प्रवक्ता कभी भी किसी से आर्थिक मदद नहीं मांगते; यदि कोई बाइबिल प्रवक्ता के नाम पर वित्तीय सहायता मांगता है, तो कृपया हमें उसका विवरण बताएं। इस चेतावनी पर ध्यान दिए बिना बाइबिल प्रवक्ता सेवा के लिए अपेक्षित किसी भी वित्तीय सहायता के लिए बाइबिल प्रवक्ता जिम्मेदारी नहीं लेता